Love story Love True love story True love Love College love Lift love School love Dark love story

कॉलेज वाला प्यार

विकास नाम का एक लड़का जो शांत स्वभाव का है लड़का था उसने अभी 12वीं पास की थी उसने अपना पास ही एक कॉलेज में अपना एडमिशन करवा लिया

विकास का कॉलेज में पहला दिन

विकास अपने कॉलेज के पहले दिन अपने शांत स्वभाव के होने के करण अपने कॉलेज जाने में हिचकिचा रहा था तब ही उसके पापा ने बोला कि आज से तुम्हारा कॉलेज शुरू हो रहा है तो तुम कॉलेज चले जाओ विकास हिम्मत करके कॉलेज चला गया कॉलेज में जाते ही उसे एक नया ही महौल देखा विकास शांति से जाकर अपनी क्लास में बैठ गया उसके कॉलेज में उसकी स्कूल की लड़की जिसका नाम प्रीति था प्रीति को देखकर विकास के मन में एक शांति काम हाल पेदा हुआ विकास ने प्रीति से जाकर बात की उसके पूछने पर बताया कि वाह भी अब उसकी उम्र की पढ़ाई यहीं से करेगी

बातों का प्यार बदलना


विकास और प्रीति धीरे-धीरे दोस्त बन गए दोनों ही एक दूसरे की कॉलेज में किसी भी तरह की परेशानी को साथ मिलकर सॉल्व करने लगे प्रीति और विकास दोनों ही अंदर ही अंदर एक दूसरे को चाहने भी लगें धीरे-धीरे यूएन डोनॉन में नजदीक या बधाने लगी

प्यार का इज़हार


एक दिन जब विकास और प्रीति अपने क्लास रूम में बैठे थे तब विकास ने पूछा कि क्या मैं तुम्हारे साथ में दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहता हूँ प्रीति ने अंजान बनते हुए पूछा कैसे मतलब विकास ने बोला जैसे तुम समझ रही हो प्रीति ने बोला सोच कर बताऊंगी और वहां से चली गई अब विकास को कहीं ना कहीं प्रीति के जवाब का इंतज़ार था और प्रीति भी उसे बोलना चाहती थी लेकिन प्रीति उसको तड़पा कर हन बोलना थी दो-तीन दिन बाद ही प्रीति ने विकास से हन बोल दी

नजदीकियों का बढ़ाना


डोनॉन ने एक दूसरे को टाइम देना चालू कर दिया साथ ही साथ उन्होंने अपने फर्स्ट ईयर को भी पास कर लिया था विकास और प्रीति के बारे में सारे कॉलेज में लड़के और लड़कियों को पता चल गया था लेकिन इस चीज़ से विकास और प्रीति को कोई फ़र्क नहीं पड़ा डोनों ने फैसला किया कि हम एक दूसरे से आगे चलकर शादी करेंगे लेकिन उनके सामने एक बड़ी चुनौती अपने घर वालों को मनाना थी जिसके लिए उन्हें फैसला किया कि पहले हम पढाई को पूरा करके अपने घरवालों के सामने अपनी शादी की बात रखेंगे

प्रीति के घरवालों को पता चलना


पता नहीं कहां से लेकिन प्रीति के घर वालों को विकास और प्रीति के बारे में पता चल गया उन्हें प्रीति का कॉलेज आना बंद कर दिया और उसने उसका फोन भी ले लिया जिसे उनके बीच में बातें बंद हो गई दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने लगे लेकिन प्रीति के घरवालों ने विकास के घर पर भी बता दिया था जिसकी वजह से विकास के घरवालों ने विकास की शादी कराने का फैसला किया

विकास की शादी


विकास के घरवालों ने विकास की शादी दिव्य नाम की लड़की से फिक्स कर दी और विकास को मजबूरी में दिव्या से शादी करनी पड़ी इधर प्रीति के भी घरवालों ने प्रीति की शादी निर्मल नाम के लड़के से फिक्स कर दी डोनों की शादी हो जाने के बाद भी एक दूसरे के लिए प्यार कम नहीं हुआ था


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *