एक रोहित नाम का लड़का था जो 12वीं क्लास में पढ़ता था और अपने गांव के ही एक ट्यूशन क्लास में पढ़ने के लिए जाता था रोहित बहुत चंचल स्वभाव का था चंचल स्वभाव होने के साथ-साथ वाह पढने में भी बहुत आगे था जिस गली में रोहित ट्यूशन जाता था उसी गली में उसके स्कूल की एक लड़की रहती थी जिसका नाम भानु था
भानु का रोहित को नोटिस करना
रोहित जब अपने दोस्तों के साथ ट्यूशन के लिए जाता था तो खूब मजाक करते हुए जाता था जिसे रोहित का लाडको में एक अच्छा स्थान था मानो कि रोहित ही टीम का लीडर था धीरे-धीरे रोहित के चर्चे स्कूल में भी होने लगे लेकिन रोहित अभी तक भानु से नहीं मिला था रोहित के चर्चे धीरे-धीरे स्कूल की लड़कियों में भी होने लगे और लड़कियां रोहित से दोस्ती करना चाहती थी लेकिन रोहित को इन सब चीज़ों से कोई मतलब नहीं था रोहित तो बस अपने मजाक से मजाक और काम से काम रखता था
भानु का रोहित की और झुकाव
जसे जसे ये बातें लड़कियों में फेलने लगी तो भानु भी रोहित को नोटिस करने लगी जब रोहित ट्यूशन जाता तो भानु उसे देखने के लिए रोज अपनी छत पर खड़ी होने लगी और भानु को रोहित अच्छा लगने लगा
भानु का रोहित से दोस्ती के लिए पूछना
एक दिन जब भानु स्कूल में रोहित से मिली तो भानु ने सीधा ही रोहित से पूछ लिया कि क्या तुम मुझसे दोस्ती कर सकते हो रोहित से इस तरह किसी लड़की ने पहली बार बात की थी जिससे कि रोहित थोड़ा नर्वस हो गया और भानु से बोला कि मैं इनमें सब चीजों में दिलचस्पी नहीं रखता जब ये बात है रोहित के दोस्तों को पता चली की स्कूल की सबसे सुंदर लड़की जो भानु थी उसने रोहित से दोस्ती करने के लिए बोला है और रोहित ने मन कर दिया है तो रोहित को उसके दोस्तों ने हां करने के लिए बोला
रोहित का दोस्ती के लिए हा करना
रोहित ने भानु को बुलाकर हन कर दी और डोनों में बातें शुरू हो गई धीरे-धीरे डोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और आगे जाकर आगे जाकर ये बातें उनके घर तक पहुंच गईं उनके घर वालों ने दोनों को एक दूसरे से दूर रहने के लिए बोला
कहानी में ट्विस्ट
रोहित और भानु इस फैसले से बहुत दुखी हुए आगे जाकर भानु और रोहित ने अपनी पढ़ाई पूरी करके डोनों ने अच्छी जॉब हासिल की और फिर शादी कर ली जिसे उनके घर वालों ने
Leave a Reply