एक निखिल नाम का लड़का जो अपने दोस्त निर्मल के साथ रहता था निखिल और निर्मल दोनो बचपन से ही एक साथ ही पड़े थे और दोनों की आज तक कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं थी
कहानी में ट्विस्ट
निर्मल और निखिल को कुछ ही दिन हुए थे यहाँ पर आकार रहते हुए तब ही एक दिन निखिल की नज़र अपनी ही बिल्डिंग की एक लड़की जिसका नाम अवनि पर पड़ी अवनि को देखते ही निखिल के दिल में अवनि के लिए भावनाएं आने लगीं हां बात कुछ दिनों बाद निखिल ने निर्मल को बताई डोनो जब शाम को आला पार्क में बैठे थे तबी अपनी मम्मी के साथ निचे पार्क में
प्यार का बढ़ाना
अबनी भी कहीं ना कहीं निखिल को नोटिस करने लगी डोनो में आई कॉन्टैक्ट बनने लगा अब काफी बार अवनी निखिल को लिफ्ट में भी मिल जाती थी और निखिल ने अवनी से बात करना चालू कर दिया धीरे-धीरे डोनों में नजरिकी बढ़ाने लगी एक दिन जब निखिल और अवनि पार्क में बैठे थे तो डोनो को अवनी की मम्मी ने देख लिया
कहानी में ट्विस्ट
अब अवनि और निखिल की मुलाकात कम हो गई अवनि की मम्मी अवनि को आला नहीं आने देती थी जिसकी डोनन बहुत ज्यादा डिस्टर्ब भी हो गए एक दिन जब अवनि किसी काम से अलग, मैं हुई थी तो निखिल ने उससे पूछा कि तुम आला क्यों नहीं आती हो तो अपनी न्यूज को सारी बातें बताएं कि मम्मी ने देख लिया था
डांडिया कार्यक्रम
कुछ ही दिनों बाद उनके वहां एक नवरात्र में डांडिया कार्यक्रम हुआ जिसमें की अवनि ने भी भाग लिया था डोनॉन ने उसी दिन एक दूसरे से बातें की और फैसला किया कि आज के बुरे हम कभी नहीं मिलेंगे लेकिन बड़ी परेशानी थी कि अपना कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करती थी जिसकी वजह से दोनो एक सीमित समय के लिए ही बात कर सकते हैं
प्यार में सफलता
डोनो ने अपने घर वालों की नज़र में आये बिना ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाये आगे चलकर निखिल अपने बिजनेस में अच्छी सफलता हासिल की और दोनों ने आगे जाकर अपने घर वालों को मना लिया और शादी कर ली
Leave a Reply