एक लड़का जो अपनी बुआ के घर पर रहता था और वहीं से अपनी पढ़ाई कर रहा था उसके स्कूल में एक लड़की जिसका नाम दिव्या था वह भी पढ गयी थी
प्यार की शुरुआत
डोनो में धीरे-धीरे बातें शुरू हो गई डोनो एक दूसरे से कहीं ना कहीं प्यार भी करने लग गए थे जिसे दोनों एक दूसरे को महत्व देने लगे जैसे कि वजह से डोनॉन एक बहुत गहरे प्यार के में फंस गए
प्यार में दूरियां
आगे चलकर आशीष जो अपनी बुआ के घर रहता था उसे अपने गांव जाना पड़ा जिसे की वजह से एक दूसरे से बिछड़ गया आगे चलकर ये बात आशीष की बुआ के लड़के को पता चल गई आशीष के बुआ के लड़के की आशीष से अच्छी बनती थी तो उसके बुआ के लड़के ने फैसला किया कि दोनों को वापस एक दूसरे से मिला दिया जाए
फ़िर से मिलन
आशीष के बुआ के लड़के ने अपने मामा से बहना लगाकर आशीष को फिर से अपने गांव बुला लिया और फिर से आशीष का उसी लड़की के साथ एडमिशन करा दिया धीरे-धीरे आशीष और दिव्या एक दूसरे के साथ लिविंग रिलेशनशिप में भी आ गए दोनो की एक दूसरे से साड़ी जरूरी है पूरी होने की वजह से दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था
कहानी में ट्विस्ट
एक दिन जब आशीष की बुआ का लड़का आशीष से दिव्या के बारे में बात कर रहा था तभी उसकी बुआ ने सारी बातें सुन ली और आशीष के पापा को बता दी लेकिन आशीष के बुआ के लड़के ने सारी बातों को संभाल लिया आगे चलकर आशीष की एक अच्छी सी सरकारी नौकरी लग गई और उसकी बुआ के लड़के ने आशीष के घर वालों को मन कर दोनों की शादी करवा दी अब डोनो ख़ुशी-खुशी अपनी जिंदगी बीता रहे हैं
Leave a Reply