एक विवेक नाम का लड़का जो कि थोड़ा चंचल स्वभाव का था विवेक नया अभी-अभी अपनी बारहवीं कक्षा को पास करके कॉलेज में एडमिशन लिया ही था और विवेक के सारे दोस्तों ने भी उसी कॉलेज में एडमिशन लिया था
प्यार की शुरुआत
विवेक जोकी अपने दोस्तों के साथ पूरे दिन कॉलेज में तफरी करते हुए घूमते थे वहीं पर एक लड़की जिसका नाम टीना था विवेक को नोटिस कर दी थी विवेक की छोटी सी बात पर भी ध्यान रखा था धीरे-धीरे टीना का विवेक के लिए प्यार बढ़ता गया लेकिन विवेक इने सब चीज़ों से बहुत डर था टीना ने यह बात उसके दोस्त को बताई कि मैं विवेक से प्यार करती हूं तो टीना की दोस्त ने कहा कि तुम्हें विवेक से बात करनी चाहिए
टीना की विवेक से पहली मुलाकात
एक दिन जब विवेक कॉलेज जल्दी आया तो टीना ने उसे अकेला देखकर उससे बात करने की बात सोची और विवेक के पास चली गई टीना ने जब एक से बढ़कर एक बात की तो टीना को महसुस हुआ कि विवेक ने आज तक किसी और लड़की से बातें भी नहीं की थी
प्यार का इज़हार
टीना ने एक दिन विवेक से कहा कि मैं तुमसे दोस्ती करना चाहती हूं विवेक ने भी हां कर दी क्योंकि विवेक के सारे दोस्तों की गर्लफ्रेंड थी दोनों में बातें शुरू हुई धीरे-धीरे यह बातें प्यार में बदल गई अब
घरवालों तक बात
डोनों के चर्चे लड़के लड़कियों में होने लगे और ये बात धीरे-धीरे पुरी कॉलेज में फेल हो गई और एक दिन जब यह बात प्रिंसिपल तक पहुंच गई तो विवेक और टीना के घर वालों को बुलाकर सारी बातें बातें कि डोनों के घरवालों ने यह फैसला किया कि डोनों की शादी करा दी जाए और कुछ महीनों के बाद दोनों की शादी करा दी
Leave a Reply