एक भारत नाम का लड़का जो बहुत ही शांत स्वभाव का सीधा-सादा लड़का था भारत अपने दादा दादी के पास ही पाला बड़ा था12वीं कक्षा के खराब जब भारत अपने मम्मी पापा के पास जकार रहने लगा
प्यार की शुरुआत
भारत अपने गांव आने के बाद अपने पापा के साथ उनके काम में हाथ बढ़ाने लगा धीरे-धीरे-धीरे उसने अपने पापा का काम संभाल लिया लेकिन जब वह अपने काम पर जाता तो एक लड़की रोज मिलती थी वाह लड़की अभी 12वीं क्लास में पढ़ रही थी जिसका नाम नीलम था भारत नीलम को नोटिस करने लगा इधर नीलम भी भारत से बात करना चाहती थी एक दिन जब नीलम अकेली जा रही थी तो भारत ने उससे बात की भारत को नीलम का स्वभाव अच्छा लगा धीरे-धीरे नीलम और भारत एक दूसरे से प्यार करने लगी लेकिन दोनों में एक दूसरे से बोलने की हिम्मत नहीं थी एक दिन जब भारत का दोस्त भारत के साथ जा रहा था तभी रास्ते में नीलम मिल गई भारत और नीलम एक दूसरे से बात करने लगे नीलम के जाने के बाद भारत के दोस्त ने पूछा कि तुम क्या एक दूसरे से बातें करते हो भारत ने नीलम के बारे में सारी बातें बताई और बोला कि मैं इसे प्यार करता हूं लेकिन आज तक मैंने इसे बोला नहीं है
दोस्त का साथ
भारत का दोस्त भारत की सारी बातें सुनकर बोला कि मैं करता हूं इस बात और अगले दिन भारत के दोस्त ने नीलम को सारी बातें बता दी इधर नीलम ने भी भारत के दोस्त को सारी बातें बता दी डोनॉन के नंबर एक्सचेंज हो गए और भारत और नीलम में बातें शुरू हो गईं
प्यार का साथवे आसमान पर पहुंचना
धीरे-धीरे भारत और नीलम के चर्चे पूरे गांव में होने लगे लेकिन भारत का उसकी मम्मी ने साथ दिया भारत के पापा और चाचा ने भारत से काफी मन किया, इन्हें सब चक्करों में मत पढ़ो लेकिन भारत नहीं माना इधर नीलम के घर वालों को भी भारत और नीलम के बारे में सारी बातें पता चल गईं डोनों के घर वालों ने एक दूसरे से दूर करने की पूरी कोशिश कर ली लेकिन वाह डोनो एक दूसरे से दूर नहीं हो सके
भाग कर शादी
डोनों ने अपने घर वालों से परेशान होकर फैसला किया कि दोनों भाग कर शादी करेंगे और भारत अपने दादा के वहां चला गया8 फरवरी 2022 को भारत अपने दादा के वहां से सुबह जल्दी ही तैयार होकर नीलम के गाँव के लिए आ गया और डोनों ने रात को घर से भगाने का फैसला किया नीलम ने अपने चाचा के लड़के का सहारा लेकर घर से फरार हो गई और डोनों ने भाग कर शादी कर ली आगे चलकर डोनों के एक लड़का हुआ और दोनो एक दूसरे के साथ खुश है
Leave a Reply