Love story Love True love story True love Love College love Lift love School love Dark love story

सरपंच की लड़की

एक गांव में एक दिनेश नाम का लड़का रहता था जो स्वभाव का थोड़ा शांत था उसके गांव के सरपंच की लड़की से प्यार हो गया लेकिन प्यार भी एक तरफ था जिसकी वजह से दिनेश को काफी दिक्कत हुई

दिनेश का इज़हार


आगे जाकर सरपंच की लड़की भी दिनेश की स्कूल में पढ़ने लगी और वह भी दिनेश की क्लास में थी जिसकी वजह से दोनों में बातें शुरू हो गई आगे जाकर दिनेश ने एक दिन जब क्लास में कोई नहीं था तो सरपंच की लड़की को प्रपोज कर दिया

प्यार का यू टर्न

दिनेश के प्रस्ताव से सरपंच की लड़की थोड़ी घबरा गई और उसने दिनेश से बिना कोई जवाब के ही बोलचाल बंद कर दिया दिनेश को टेंशन होने लगी इधर सरपंच की लड़की भी अंदर ही अंदर दिनेश के बारे में सोचने लगी एक दो हफ़्ते के बुरे गणेश ने सोचा कि इनका कोई मतलब नहीं है और अपने आप पर शर्म आने लगी और उसने फैसला किया कि वाह सरपंच की लड़की से माफ़ी मांगेगा

माफ़ी और प्यार


एक दिन दिनेश ने सरपंच की लड़की को बुलाया और कहाँ उसके दिन के लिए मुझे माफ़ कर दो मैंने सोचा कि तुम भी मेरे साथ दोस्ती करना चाहती हो इस वजह से मैंने तुम्हें प्रपोज कर दिया लेकिन इधर तो सरपंच की लड़की के दिल में दिनेश के लिए जगह बन गई थी सरपंच की लड़की ने दिनेश से बोला कि उसके दिन खराब मैंने तुम्हारे बारे में सोचा था और मैं तुम्हारे साथ दोस्ती कर सकती हूं अगर तुम्हें कोई दिक्कत नहीं है तो हां सुनकर दिनेश बहुत खुश हुआ

कहानी की नीति

डोनों ने आगे जाकर एक दूसरे की दोस्ती को प्यार में बदल लिया और आगे चलकर दोनों के एक दूसरे के लिए लॉयल होने के करण एक दूसरे से भाग की शादी कर ली और वह अब किसी दूरदराज के अंजान शहर में अपनी जिंदगी में खुशी-खुशी बिता रहे हैं


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *