अमन और जतिन दो दोस्त जो क्लास 10 में पढ़ते थे उनहिन की क्लास में एक लड़की जिसका नाम पायल था वाह भी पढ़ती थी पल देखने में सुन्दर थी सारे लड़के पायल से दोस्ती करना चाहते थे लेकिन अमन और जतिन डोनोन ही इने चिजो से दूर थे अमन और जतिन का पढ़ाई में मन नहीं लगता था डोनों दिन भर क्लास में उधम करते रहते थे
अमन के लिए प्यार
अमन जब भी क्लास में ऊधम करता तो पायल उसकी शिकायत करती जिसके अमन और जतिन दोनो पायल से इस चीज़ का बदला लेना चाहते थे धीरे-धीरे पायल को अमन की बातें अच्छी लगने लगीं और पायल अमन को अंदर ही अंदर पसंद करने लगी
प्यार का इज़हार
पायल ने अमन से नजरें बढ़ाने के लिए अमन की शैतानियों को नजरंदाज करने लगी पायल के दिल की बात कहीं ना कहीं जतिन को पता चलने लगी जतिन ने अमन से पायल के बारे में बात की यह लड़की तुमसे शायद दोस्ती करना चाहती है अमन जतिन की बात को सुनकर पायल को नोटिस करने लगा एक दिन जब क्लास में कोई नहीं था अमन ने पायल से बातों में पूछ लिया कि तुम मुझसे दोस्ती कर सकती हो हां बात सुनकर पायल ने भी हां कर दी
अमन के पायल से बातें शुरू होना
अमन और पायल में धीरे-धीरे बातें शुरू हुईं अब अमन पायल के कहने पर पढ़ने लगा साथ ही वह क्लास में भी उधम नहीं करता था जिसकी उसने दसवीं कक्षा में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये दसवीं क्लास के खराब अमन के पापा का जयपुर ट्रांसफर हो गया
अमन और पायल के बीच में दूरियाँ
अमन उसके पापा के साथ जयपुर आकार रहने लगा दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई अमन के पास पायल का कोई भी संपर्क करने का तरीका नहीं था डोनों ने हर मानकर अपनी पढाई को जरी राखा कहीं न कहीं डोनों को एक दूसरे की कमी महसूस हो रही थी जिसे दोन सही तरह पढाई भी नहीं कर पा रहे थे जैसे तैसे करके अमन और पायल ने 12वीं पास कर ली
कॉलेज का पहला दिन
12वीं पास करने के लिए अमन जब पहली बार अपने कॉलेज में गया तो उसने देखा कि पायल ने भी उसी कॉलेज में एडमिशन लिया है यह देख अमन और पायल दोनो बहुत खुश हुए अमन फिर से ही खुश रहने लगा जिसे अमन का पढ़ाई में भी मन लगने लगा अमन और पायल डोनन कॉलेज में साथ रहकर अच्छे से पढ़ाई कर रहे थे कॉलेज पूरी होते ही अमन की एक कंपनी में अच्छी नौकरी लग गी
घर वालों को बताना
अमन की नौकरी लगती ही अमन ने अपने घर वालों को पायल और उसके बारे में सारी बातें बता दी इधर पायल ने भी अपने घरवालों को अमन के बारे में बताया अमन की अच्छी नौकरी होने के करण पायल के घर वाले भी राजी हो गए दोनों के घर वालों ने उनकी शादी करवा दी अब दोनों अपनी जिंदगी चेन से जी रहे हैं
Leave a Reply