एक विकास नाम का लड़का था जिसके पापा एक बिज़नेस मैन था विकास को इस बात का बहुत ज्यादा घमंड था लेकिन विकास के पापा को ये पसंद नहीं था इस बात को लेकर विकास के पापा बहुत परेशान थे
विकास का प्यार में पड़ना
विकास जसे ही 12वीं पास करके कॉलेज में गया विकास को कॉलेज में एक लड़की मिली जिसका नाम रूबी था रूबी बहुत ही अच्छी लड़की थी रूबी का स्वभाव बहुत अच्छा था या विकास का बहुत ही ख़राब लेकिन रूबी के बात करने के तरीके की वजह से विकास भी धीरे-धीरे अपने स्वभाव में बदलाव देख रहा था कहीं ना कहीं विकास को रूबी से प्यार हो गया था
घर वालों को विकास पर शक
अब विकास का धीरे धीरे बरताव भी बदल रहा था जिससे विकास के घर वालो को भी विकास कि चिंता कम होने लगी विकास अब घर वालों से भी अच्छे से बात करता और अब विकास के कॉलेज में भी काफी दोस्त बन गए लेकिन विकास के पापा को विकास में इतना बदलाव हजम नहीं हो रहा था
विकास के पापा की विकास से बात
अब विकास के पापा विकास के ऊपर नजर रखने लगे कहीं ना कहीं विकास के पापा सारी बातों को समझ भी रहे थे एक दिन जब विकास कॉलेज के लिए अपनी गाड़ी को निकल रहा था तो उसके पापा ने विकास को बात करने के लिए बुलाया या विकास से पूछा कि तुम्हारी तबीयत तो ठीक है ना ये सुन कर विकास समझ गया कि उसके पापा किस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन विकास ने कुछ नहीं बोला और कॉलेज चला गया
कॉलेज में चर्च
इधर विकास और रूबी के चर्चे पूरे कॉलेज में होने लगे या डोनो के चर्चे टीचर तक भी पहुंच गया था या फिर उन टीचर में से एक टीचर विकास के पापा के दोस्त थे उन्न ने विकास या रूबी और विकास के बारे में विकास के पापा को बता दिया
प्यार का सादी में बदलना
आगे चल कर विकास के अंदर इतना बदलाव देख कर विकास के पापा ने विकास और रूबी की सादी की बात रूबी के घर वालों से कहा कि रूबी के घर वालों ने विकास के और रूबी के रिश्ते के लिए हा कर दी डोनो कि आगे चलकर सादी करा दी
Leave a Reply