कहानी की शुरुआत एक लड़का जोकी जयपुर का रहने वाला था जिसका नाम अजय था वो एक फोटोग्राफर था अजय को अपने काम से बाहर जाना पड़ा था एक बार जब अजय किसी शादी के फोटोशूट को पूरा करने के मुंबई जा रहा था तो उसकी फ्लाइट कुछ घंटे देरी से थी लेकिन अजय टाइम से पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गया था
दीपाली से मुलाकात
एयरपोर्ट पर जब अजय अपनी फ्लाइट का इंतजार में बैठा था तभी उसकी नजर अपने पास बैठी एक लड़की जिसका नाम दीपाली था पर पड़ी दीपाली दिखने में बहुत ही सुन्दर थी अजय ने दीपाली से उसकी फोटो खींचने के लिए पूछा और अपने बारे में बताया दीपाली ने अजय को फोटो खिंचने के लिए परमिशन दे दी अजय ने भी दीपाली की काफ़ी अच्छी अच्छी तस्वीरें खिंची
फ्लाइट का सफर
कुछ देर बाद दोनों की फ्लाइट का टाइम हो गया संयोग से दीपाली जिसकी शादी में जा रही थी वही अजय भी फोटोशूट के लिए जा रहा था फ्लाइट में एक दूसरे की सीटन दूर-दूर होने से दोनों में ज्यादा बात नहीं हो पाई फ्लाइट से उतर कर दीपाली ने अजय से पूछो कि तुम कौन सी जगह जाओगे डोनों को पता चला कि एक ही शादी में डोनो जा रहे हैं
दोनो की दोस्ती
दीपाली और अजय की उस शादी की वजह से काफी अच्छी दोस्ती हो गई दो-तीन दिन बाद जब शादी पूरी हो गई तो अजय और दीपाली जयपुर वापस आ गए इस बिच अजय और दीपाली काफी अच्छे दोस्त बन गए द डोनो एक दूसरे से बातें करने लगे धीरे-धीरे बातें बढ़ाने लगी अब डोनो की बातें इतनी बढ़ चुकी थी कि डोनो एक दूसरे से बात किये बिना एक दिन भी नहीं रह सकता था
बातों का प्यार बदलना
धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया दोनों अब जयपुर में एक दूसरे के साथ ही घूमने लगे डोनो के रिलेशनशिप मैं किसी भी तरह कीडोनो के रिलेशनशिप मैं किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी आगे चलकर कुछ महीनों बाद दीपाली के घर पर दोनों के बारे में पता चल गया लेकिन अजय काफी अच्छा काम करता था जिसकी वजह से उसके घर वालों ने कोई भी आपत्ति नहीं की
दोनो की शादी
दोनों की कुछ साल बाद उनके घर वालों ने उनकी शादी करवा दी और डोनन को एक दूसरे के साथ ही जीवन बिताने का मौका दिया
Leave a Reply